आवाज़ ए शाहपुर
शांति गौतम बीबीएन | इंटरनेशनल खिलाड़ी पदमश्री अवॉर्ड का खिताब ले चुके डी एस पी अजय ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू के लंदन में दर्ज हो गया है। आज वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड यू के लंदन हिमाचल चैप्टर के प्रेसिडेंट सुमित सिंगला की तरफ से अजय ठाकुर को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यू के लंदन का सर्टिफिकेशन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यू के लंदन के हिमाचल प्रदेश प्रेजिडेंट सुमित सिंगला ने कहा कि अजय ठाकुर द्वारा खोली जा रही अकादमी को हर संभव सहयोग किया जाएगा।
जिक्र यह है की आज छोटे स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक कबड्डी में अजय ठाकुर का पूरा बोलबाला है। यही नहीं जितना इनका विश्व में नाम है, समय समय पर सामजिक गतिविधियां करवाने में भी आगे रहते हैं। इस अवसर पर अजय ठाकुर ने कहा कि अभी तक हमे विश्व के खेल प्रेमियों से बहुत ज्यादा प्यार प्रेम मिला है।
उन्होंने कहा कि रेसलर रहे अपने पिता से इस फील्ड में जाने की प्रेरणा मिली थी,उनका सपना था कि बेटा अजय देश में खेल के क्षेत्र में नाम कमाए, जो स्वपन मैने पूरा कर दिखाया है। उन्होंने गौरव महसूस करते हुए कहा कि वे पहले कबड्डी खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ष 2019 में भारत सरकार का सबसे बड़ा पदमश्री अवॉर्ड मिला,यही नहीं हिमाचल सरकार का भीं सबसे बड़ा अवॉर्ड परशुराम गौरव अवॉर्ड प्राप्त करने का सौभाग्य उन्हे मिला है। प्रदेश सरकार ने उन्हे इसके बाद डी एस पी पद पर नियुक्ति दी थी।उन्होंने कहा कि वे करीब दस बार विश्व कप, एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा की वे अपने पैतृक गांव दभोटा में शीघ्र खेल अकादमी खोलने जा रहे हैं ताकि हिमाचली बच्चे यहां प्रशिक्षण ले देश में ख्याति प्राप्त कर सकें।