आवाज ए हिमाचल
27 फ़रवरी।शिमला के सुन्नी क्षेत्र में महिला और बच्चों को बंद कमरे में मिर्च का धुंआ देने का मामला सामने आया है। किसी तरह से बच्चे और उनकी मां दरवाजा खोलकर बाहर निकले। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि मामला मंगलवार रात का है, जब उसके पति ने खिड़की से थाली में लाल मिर्च जलाकर कमरे में डाल दी, उस समय उनके दोनों बच्चे और महिला कमरे में थी। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। मिर्च के धुएं के कारण महिला और बच्चों का कमरे में दम घुटने लगा तथा जान पर बन आई।इसके बाद किसी तरह से तीनों ने मिलकर दरवाजा खोला और बाहर निकले। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है तथा जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके बाद उन्होंने बुधवार को मामले की सूचना सुन्नी पुलिस स्टेशन में दी और पति के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई।