आवाज ए हिमाचल
दीपक गुप्ता, शाहपुर। पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक शाहपुर के मूँदला में सम्पन्न हुई जिसमे जिला प्रभारी ओंकार सिंह ने योग के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर योग शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में अनेक लोगों ने योगाभ्यास कर योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का प्रण किया। बैठक में समिति के सदस्य हरनाम सिंह, राजेन्द्र सिंह, राकेश शर्मा, उधम सिंह, देशराज, किशोरी लाल, करतार चंद व चौधरी सुनील दत्त चाइना सहित अन्य भी उपस्तिथ रहे।
सुनील दत्त चाइना ने आधुनिकता के इस दौर में सरकारी व निजी विद्यालयों में नैतिक शिक्षा व योग का एक पीरियड आवश्यक करने के लिए सरकार से आग्रह किया ताकि भावी पीढ़ी को कुसंगत से बचा कर देश की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके।