पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें विद्यार्थी: कमल शर्मा 

Spread the love

भाजपा नेता ने धर्मशाला कॉलेज में चल रहे “टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवाल” में बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, धर्मशाला। धर्मशाला कॉलेज में चल रहे टूरिज्म त्रिगर्त कार्निवाल 2022 के कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि भाजपा नेता कमल शर्मा ने शिरकत की, जबकि सामान्य अतिथि के तौर एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा भी उपस्थिति रहे। कमल शर्मा को कॉलेज प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह के साथ टोपी पहनाकर स्वागत किया।

कमल शर्मा ने उन्हें बुलाए जाने पर आयोजकों का धन्यवाद किया साथ में अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी हाथ आजमाने के लिए प्रेरित किया। उन उन्होंने कहा कि पढ़ाई में अपना 100% आप नहीं दे पा रहे हो तो खेल सहित जिस भी क्षेत्र में जाएं अपना 100% दें तब ही आप अपने आपको समाज में बेहतर साबित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा, केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मिली मंजूरी

इस दौरान सभागार में लड़कों के मुकाबले लड़कियां अधिक दिखने पर कमल शर्मा ने ख़ुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभा रही हैं। उन्हें खुशी है इस बात की कि  उनकी अपनी दो बेटियां हैं। टूरिज्म पर बोलते हुए उन्होंने कहा  कि हिमाचल जैसे राज्य का सबसे बड़ा रोजगार का साधन यह एक मात्र है, जिसको अभी बहुत दूर तक ले जाने की जरूरत है। दो वर्ष करोना काल के टूरिज्म इंडस्ट्री को बहुत महंगे साबित हुए हैं। टूरिज्म को बढ़ाने के लिए हमें ट्रेन सुविधा,अच्छी सड़कें, बड़ा विमान पतन बनाने की जरूरत है। जायदा से जायदा विमान आयेंगे और सस्ती टिकट सुविधा होगी तो जायदा टूरिस्ट आएँगे, रोजगार में बढ़ोतरी होगी।

कमल शर्मा ने अपने संबोधन के अंत में भारत माता की जय, जय हिमाचल के साथ अपने संबोधन को विराम दिया। कार्यक्रम में आए हुए बाकी अतिथियों को भाजपा नेता कमल शर्मा और एसपी खुशहाल शर्मा ने समानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *