आवाज ए हिमाचल
04 अप्रैल।आम आदमी पार्टी की छह अप्रैल को होने वाली मंडी रैली ने हिमाचल का सियासी पारा चढ़ा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को मंडी में सुबह 11 से एक बजे तक दो घंटे रुककर चुनावी हुंकार भरेंगे। जनसभा का आयोजन पड्डल के बजाय अब सेरी मंच पर होगा।
जहां करीब पांच हजार लोगों की क्षमता ही है। रोड़ शो विक्टोरिया पुल से सेरी मंच तक होगा। उधर, सीएम ने सोमवार को ही मंडी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। वह आगामी छह अप्रैल तक मंडी दौरे पर ही रहेंगे। मंगलवार को मंडी कालेज के सालाना समारोह के बाद वह सराज जाएंगे और बुधवार को सराज में ही स्थापना दिवस मनाएंगे।
इस दौरान भाजपा आम आदमी की गतिविधियों पर पूरी नजर रखेगी और बगावत पर शिकंजा भी कसेगी। बताया जा रहा है कि सीएम ने देर शाम भाजपा के जिला स्तर के शीर्ष नेताओं से बैठक भी की है।