‘पठान’ को गुजरात में बैन करने की मांग; बजरंग दल ने कहा-कुछ बुरा हुआ तो…  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सियां-गांधीनगर। शाहरुख खान की फिल्म पठान को गुजरात में बैन करने की मांग की गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कहा है कि गुजरात में फिल्म रिलीज हुई तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए थिएटर मालिक जिम्मेदार होंगे। इनका कहना है कि भगवा को अश्लीलता से जोडक़र फिल्म के गाने को बेशरम रंग नाम दिया गया है। यह गाना बॉलीवुड की विकृत हिंदू विरोधी मानसिकता को दिखाता है। हम इन दृश्यों के साथ फिल्म को गुजरात में रिलीज नहीं होने देंगे। बीजेपी एमएलए रामकदम ने कहा है कि अगर कोई भी फिल्म हिंदू भावनाओं को हर्ट करेगी तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रामकदम का कहना है कि महाराष्ट्र में इस समय हिंदूवादी सरकार है और ऐसी कोई भी फिल्म जो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है उसे वो महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। हालांकि रामकदम का कहना है कि वो फिल्म को बैन करने की बात नहीं कर रहे, लेकिन फिल्म के मेकर्स को सामने आकर इस बात पर विचार करना चाहिए कि आखिर हिंदू संत समाज को फिल्म से क्या आपत्ति है।

क्यों हो रहा है विवाद

पठान के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण ने भगवा कलर की बिकिनी पहनी है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। बायकॉट करने वालों का मानना है कि भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार्य नहीं है।

पिछले दिनों मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अगर गाने के बोल और वेशभूषा में बदलाव नहीं किया गया तो विचार करेंगे कि मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज करना है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *