आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
30 मार्च।पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रस्तावित फोरलेन योजना के तहत हो रहे भूमि अधिग्रहण पर अन्यायपूर्ण अवार्ड देने के खिलाफ अब स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी उतर आए हैं। नूरपुर क्षेत्र के तहत आती पुन्दर, खेल,भड़वार,नागनी आदि पंचायत प्रधानों की भड़वार में आयोजित संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि उनकी पंचायतें उक्त परियोजना पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए एनएचएआई को जरूरी एनओसी पत्र जारी नही करेगी।फोरलेन संघर्ष समिति के अंकुश शर्मा ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों का फोरलेन प्रभावितों के हितों के साथ खड़े होने का स्वागत किया।इन प्रभावितों की माने तो जब चार वर्ष पहले फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई थी तो उन्हें लगा कि पर्यटन,विकास और सामरिक दृष्टिकोण से इस फोरलेन का निर्माण बहुत जरूरी है और सभी प्रभावित सरकार के साथ खड़े दिखे और किसी ने भी कोई विरोध नहीं किया,लेकिन आज जब अधिग्रहित की गई भूमि का जो मुआवजा सरकार द्वारा अवार्ड किया जा रहा है, उसमें तो सरकार ने किसानों की कमर ही तोड़ कर रख दी।प्रभावित अंकुश शर्मा ने कहा कि सरकार इन प्रभावितों का दर्द समझे और उन्हें इतना मुआवजा दें जिससे इन चार हजार परिवारों का पुनर्वास सम्भव हो सके।