आवाज़ ए हिमाचल
भाली/शाहपुर, 11 मार्च। पठानकोट-मंडी निर्माणाधीन फोरलेन पर पंचायत भाली में भू अधिग्रहण प्रभावितों में रोष देखने को मिला है। फोरलेन संघर्ष समिति भाली के प्रधान मुंशी राम की अध्यक्षता में भाली में बैठक हुई, जिसमें मौजूद लोगों ने सरकार द्वारा लोगों के भू अधिग्रहण को लेकर रोष व्यक्त किया है।
समिति के अध्यक्ष मुंशी राम ने बताया कि फोरलेन बनने पर सभी लोग खुश हैं लेकिन लोगों के व्यवसाय को खत्म करना उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि भाली में अन्य जगह की अपेक्षा मुआवजे की रकम भी कम दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पठानकोट से मंडी तक मुआवजा एक जैसा दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- 4 लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर गई मंडी की 11 वर्षीय नैना
सरकार द्वारा जंगलों में ज्यादा मुआवजा दिया जा रहा है और जहां लोग अपना कार्य व्यवसाय कर रहे हैं या रिहायशी मकान बनाए हुए हैं वहां मुआवजे की रकम कम मिल रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि फोरलेन की जद में अगर आधा मकान आया है तो उसे पूरे मकान का मुआवजा मिले ताकि वह अपने रिहायश के लिए दोबारा मकान बना सके।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को सरकार द्वारा जल्द पूरा न किया गया तो हम समिति के सदस्य सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। साथ ही आगामी चुनावों में इसका खामियाजा भुगतने के लिए प्रदेश सरकार तैयार रहे।