आवाज़ ए हिमाचल
29 अगस्त।पठानकोट-मंडी प्रस्तावित फोरलेन के लिए चिन्हित जमीन को लेकर शाहपुर में विरोध तेज़ हो गया है।रविवार को शिवा मैरेज पैलेस में सिहंवा से सारनू तक के फोरलेन प्रभावित लोगों ने बैठक कर विरोध का एलान कर दिया है।इस दौरान शाहपुर फोरलेन संघर्ष मंच का गठन भी कर दिया।बैठक के दौरान त्रिलोक चौधरी,देव राज मन्हास,अश्वनी कुमार शर्मा,राम स्वरूप शर्मा,मेघ राज शर्मा, कमल शर्मा,देश राज चौधरी,सुरेश कटोच व राजेश कुमार को सदस्य बनाया गया।
बैठक में सभी ने एक मत से निर्णय लिया कि गांव छतड़ी से सारनू तक बाईपास बनाने को लेकर सरकार से मांग की जाएगी।प्रभावित लोगों का कहना है कि सड़क के दोनों तरफ घर व दुकानें बनी है व घनी आबादी वाला क्षेत्र है । फोरलेन की जद में आने पर अधिकतर लोगों को मानसिक व आर्थिक नुकसान हो रहा है वहीं बेरोजगारी बढ़ने की भीमार लोगों पर पड़ेगी।लोगों का कहना है कि शाहपुर एक व्यापारिक क्षेत्र
भी है जो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। इस प्रभावित से कुछ ऐसे परिवार हैं
जिन्हें दोबारा विस्थापित होने का मानसिक व आर्थिक दबाव होगा।इस में कुछ पोंग डैम के विस्थापित व कुछ ,1947 के भारत पाकिस्तान विभाजन के समय के विस्थापित भी हैं,उनकी मानसिक परेशानी का अनुमान लगाना भी मुश्किल है।लोगों ने कहा कि जहां एक तरफ करोना से परेशान रहे अब एक ओर परेशानी ने पकड़ लिया है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को विस्थापन से बचाया जाना अति आवश्यक है। प्रभावितों ने आज सर्वसहमति से निर्णय लिया है कि उपमंडल अधिकारी नागरिक
शाहपुर के माध्यम से जल्द ही सरकार को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, तांकि गांव छतड़ी से लेकर गांव सारनु तक बाईपास बना कर इस क्षेत्र को बर्बाद होने बचाया जा सके।प्रभावितों ने आज स्थानीय विधायक एवं मंत्री सरवीण चौधरी से भी मिलना था लेकिन वे शाहपुर क्षेत्र में नहीं होने के कारण मिल नहीं पाए ।इस अवसर पर जीतेंद्र , मोहित ,देवराज , राम सवरूप ,अश्वनी
कुमार ,मेघराज , रजनीश ,अनिल , क्रांति रितेश ,अम्बिया राम ,आदि सहित कई अन्य प्रभावित लोग मौजूद थे।