आवाज ए हिमाचल
12 मार्च। जिला चंबा पुलिस के विशेष अन्वेषण इकाई(एसआईयू) के दल को पठानकोट के एक व्यक्ति को चिट्टे सहित धरने की कामयाबी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू के हवलदार अनुज कुमार की अगुवाई में पुलिस दल वीरवार रात को नैनिखड नामक स्थान पर गश्त कर रहा था।इसी दौरान जब एसआईयू का दल यहां एक चाय की दुकान की तरफ गया तो वहां चाय पी रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। जिसपर शक होने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो व्यक्ति की घबराहट और बढ़ गई और व पुलिस के सवालों का संतोष जनक जवाब नहीं दे रहा था।
इसी दौरान पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो पुलिस ने उसके पास से 5.14ग्राम हेरोइन(चिट्टा) बरामद किया। पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।आरोपित की पहचान अजय कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी राजबिया थाना डिवीजन नंबर-1 पठानकोट(पंजाब) के तौर पर हुई है। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।