आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टा महलोग में भी लोगों को 24/7 घण्टें स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के दृष्टिगत यहां चिकित्सक का एक और पद सृजित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के पट्टा महलोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पूर्व सरकार ने चिकित्सक के दो पदों में से एक पद वापिस ले लिया था। उन्होंने कहा कि पट्टा महलोग पहाड़ी क्षेत्र है तथा इसके साथ लगती ग्राम पंचायतों के हजारों नागरिकों को नियमित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत इस पद को बहाल करवाने के लिए प्रयास किए जा रहे हंै। पट्टा महलोग स्वास्थ्य केन्द्र में हर समय स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करवाई जाएगी।
राम कुमार ने कहा कि पट्टा महलोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक का अतिरिक्त पद का मामला उच्च स्तर पर उठाया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह पद शीघ्र ही भर दिया जाएगा।