पटियाला की कंपनी भरेगी 50 पद, आईटीआई शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू 12 जनवरी को, जानें डिटेल

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 12 जनवरी 2024 को माधव केआरजी ग्रुप लिमिटेड कंपनी पटियाला साक्षात्कार के माध्यम से रेगुलर 50 खाली पदों को भरेगी। नौकरी की चाह रखने वाले युवा 12 जनवरी आईटीआई शाहपुर में आयोजित होने जा रहे इस कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। गौर रहे कि इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, शीट मेटल, प्लंबर व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास किया हो।

यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया 8 घंटे चयनित आईटीआई युवाओं को 1 साल ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड ₹10,000 तथा ट्रेनिंग कंप्लीट होने पर उन्हें रु15,000 महीना सैलरी के तौर पर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त कंपनी में यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, रहना कंपनी का, एक टाइम की चाय, स्नैक्स, कैंटीन फैसिलिटी तथा बोनस का प्रावधान रहेगा।

उधर आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रदीप चौधरी ने बताया कि इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2022 से 2023 तक हो तथा अपीयरिंग कैंडिडेट 2024 (एससीवीटी – एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते है।

कंपनी के प्रभारी ने बताया कि कंपनी सरिया, ट्यूब पाइप, जिंक का कार्य करती है। कैंपस साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को 7 सीएल और 15 E/L का प्रावधान भी रहेगा। कंपनी में रिक्त पड़े 50 पद रेगुलर आधार पर भरे जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *