आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
16 अक्टूबर। नेहरु युवा केंद्र नाहन के सौजन्य से स्वच्छ भारत मिशन के तहत पझोता कॉलेज के छात्रों द्वारा भारत को सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे से मुक्त बनाने के लिए कॉलेज के आस पास व गांव गांव जाकर 80 किलो सूखा कूड़ा एकत्रित किया गया। इस अवसर पर रैली के माध्यम से भी भारत को स्वच्छ बनाए रखने व कचरा,
मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरुक किया गया। वहीं पझोता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा ने नेहरु युवा केंद्र का धन्यवाद किया और कहा कि आने वाले समय में सभी छात्रों की अलग-अलग टीमें बनाकर गांव गांव में जाकर लोगो को इस विषय में जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवी राहुल ठाकुर व् दीक्षा ठाकुर ने सभी छात्रों को इस स्वच्छ भारत मिशन के विषय में जानकारी दी । इस अभियान में पझोता कॉलेज के अध्यापकों अमिता मेहता, सुभाष अत्री सहित 50 से 60 छात्रों ने भाग लिया