आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा, राजगढ़
02 दिसंबर।पच्छाद कांग्रेस में चल रहा आपसी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।अब महिला कांग्रेस ने पूर्व विधायक जीआर मुसाफिर के पक्ष में हुंकार भरते हुए पार्टी हाईकमान को साफ कर दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर मुसाफिर की जगह अन्य किसी को व्यक्ति को टिकट दी तो वे नोटा का इस्तेमाल करेंगे।राजगढ़ के लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में अध्यक्ष पूनम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित पच्छाद मंडल महिला कांग्रेस की बैठक में एक मत से जीआर मुसाफिर को विधानसभा चुनाव में टिकट देने की मांग उठाई है। इस बैठक में मौजूद परीक्षा चौहान , इंद्रा कश्यप , उषा तोमर , सुमन चौहान , ज्योति सहानी, श्रुति सहित अन्य महिलाओं ने प्रदेश कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पच्छाद में किसी अन्य उम्मीदवार को पेराशूट से उतारा गया तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि कुछ बहार के लोग पच्छाद में भितरघात करने का प्रयास कर रहे है,जिसे अब सहन नहीं किया जायगा और यदि फिर भी मुसाफिर की जगह किसी अन्य पेराशूटी उम्मीदवार को उतारा गया तो पच्छाद कांग्रेस नोटा की तरफ जायगा ,जिसका फायदा बीजेपी उम्मीदवार को हो सकता है।उन्होंने साफ कहा है कि प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेता पच्छाद की राजनीती में किसी भी तरह का हस्तक्षेप न करे पच्छाद वालो को भी राजनीती का ज्ञान है अन्य बाहरी नेताओं को पच्छाद ब्लॉक कांग्रेस में ज्ञान देने की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा कि राजनीती में हार जीत चली रहती है,जैसे दिन के बाद रात होती है उसी तरह राजनीती में हारजीत लगी रहती है।मुसाफिर ने पच्छाद के विकास में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी है। आज तक पच्छाद में जितना भी विकास हुआ है,वे सिर्फ जीआर मुसाफिर की देन है।इन दिनों पच्छाद में एक महिला नेत्री ब्लॉक कांग्रेस के साथ तालमेल न बिठाकर अपने लिए ही अलग से प्रचार करने में लगी हुई है,जोकि बेहद गलत है।उन्होंने कहा कि यदि वह सच में कांग्रेस की विचारधारा के साथ जुड़ना चाहती है तो वे पच्छाद ब्लॉक कांग्रेस को विश्वास में लेकर से शुरुआत करती लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया,क्योंकि उन पर तो केवल विधायक बनने का जूनून सवार है। बैठक में सरकार व विधायक की नाकामियों व गलत नीतियों सहित बहुत से विषयों पर चर्चा हुई । बैठक में जीआर मुसाफिर को प्रत्याशी बनाने की मांग भी उठाई गई।