आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़
13 दिसंबर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी पच्छाद द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान के तहत आज सराहां जॉन के सराहां,जोहाना, बागथन,चावला बोहल,सांपर छंदोंग,शेखरा बगार,सिरमौरी मंदिर,मंडी कठाणा बूथ कमेटी अध्यक्ष एवं पोलिंग पदाधिकारियों की बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई। बैठक में सदस्यता अभियान पर विशेष चर्चा करने संग वर्तमान भाजपा सरकार की नाकामियों का खाका तैयार किया गया और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के डूंगाघाट से बागथन सड़क, गैथल बजेड व मंडी कठाणा सड़क, कांगर से कोट सड़क की दयनीय स्थिति के बारे में चर्चा हुई, साथ ही सराहां अस्पताल में स्टाफ की कमी और भवन की समस्या व क्षेत्र के कई स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों बारे चर्चा करने संग भाजपा विधायक द्वारा क्षेत्र को लगातार नजरअंदाज करने पर सवाल उठाए गए।सभी बूथ अध्यक्षों ने एक सुर में कहा कि पच्छाद के विकास को पूरी तरह से ग्रहण लग चुका है।
केवल अखबार की सुर्खियों तक विकास सिमट कर रह गया है। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता गंगूराम मुसाफिर ने बैठक में विशेष रूप से शिरकत करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार विकास के मामले में पूर्णतया विफल रही है। जहां एक और महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही है ,वहीं पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में नए विकास कार्य तो छोड़ो अपितु पुराने कार्यों को भी नहीं किया गया है ।सड़कों की हालत देखकर क्षेत्र का हर कोई ग्रामीण इस समय भाजपा की कार्यप्रणाली से नाखुश है।महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी को अपनी रसोई चलाना मुश्किल हो गया है ।गैस सिलेंडर 1000 रुपये पार कर गया है, खाने के तेल ने आम आदमी का तेल निकाल कर रख दिया है। दालें लगभग 100 रुपये पार है, बेरोजगारी इस कदर है कि एक पोस्ट के लिए लाखों लोग आवेदन कर रहे है,
अभी सरकार बिजली के रेट भी बढ़ाने वाली है,जिससे लोगों के ऊपर महंगाई का और बोझ पड़ेगा, इस समय एक मध्यम वर्गीय परिवार का खर्चा पहले की अपेक्षा लगभग 5000 रुपये मासिक बढ़ गया है और आमदनी में कोई वृद्धि नही हुई हैं, इससे सहस अदांजा लगाया जा सकता हैं कि किस कदर आम आदमी सरकार की नीतियों से परेशान हैं, इसका खामियाजा 2022 विधानसभा चुनावों में सरकार को भुगतना पड़ेगा। प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा, इस बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष बेलीराम शर्मा,जॉन अध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी मोनी ठाकुर, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष उषा तोमर, ओबीसी सेल अध्यक्ष सतेंद्र नेहरू, क्षमा दत्त,जगमोहन, श्यामलाल फरमाहे, जगदीश, जसमत,सुरेश ठाकुर,सुरेंद्र,सुनील ठाकुर, राजेश ठाकुर सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।