आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा,राजगढ़
19 अक्टूबर।पच्छाद कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने विधायक रीना कश्यप का अपनी गृह पंचायत में स्थायी पंचायत सचिव तैनात करने के लिए धन्यवाद करने संग विधायक व उनके ससुर की संपत्ति को सार्वजनिक करने की मांग कर डाली।राजकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नेरी कोटली पंचायत में सचिव,पटवारी व अध्यापकों के पद रिक्त होने का मामला उठाया था,जिस पर विधायक ने उनके खिलाफ वन विभाग की स्पेशल टीम गठित करके विभागीय जांच शुरू करवा दी, जिसमें कुछ भी हासिल न हुआ। राजकुमार ठाकुर ने विधायक पर विपक्ष के लोगों पर विभागीय जांच बिठाकर डराने की घटिया राजनीति करने का भी आरोप लगाया। राजकुमार ठाकुर ने विधायक से अपनी व अपने ससुर की सम्पति को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा कि विधायक को सबसे पहले अपनी पार्टी के ठेकेदारों के खिलाफ जांच करवानी चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, उद्यान विभाग,कृषि विभाग व जल शक्ति विभाग में विधायक के चेहते ठेकदारों की भी जांच की मांग की है।राजकुमार ठाकुर ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश व राज्यपाल से स्वत: संज्ञान लेते हुए पच्छाद की विधायक व उनके ससुर की संपत्ति की जांच करवाने का आग्रह किया।
क्या कहती है विधायक रीना कश्यप
इस बारे विधायक रीना कश्यप का कहना है कि उनके व उनके परिवार के उपर लगाए जा रहे सारे आरोप झूठे व निराधार है और जब से वे विधायक बनी है तब से पूरे क्षेत्र का एक समान विकास करवाने में लगी है ।