आवाज़ ए हिमाचल
अमृतसर (पंजाब ), 3 मार्च। रेत खनन मामले में कपूरथला जेल में बंद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हनी ने जेल प्रशासन से छाती में दर्द होने की शिकायत की थी। वीरवार को दोपहर को अस्पताल में दाखिल हुए हनी को प्रारंभिक मैडीकल जांच व जरूरी टैस्ट करवाने के बाद अस्पताल में कार्डियो वार्ड में दाखिल किया गया है।
गौर रहे कि हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गत 3 फरवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। हनी पर आरोप है कि उसके सबंध सीधे या असीधे तौर से रेत माफिया के साथ हैं। विधानसभा चुनावों की ऐन ठीक पहले ED की रेट में हनी के घर से प्रॉपर्टी, लाखों की घड़ी व 10 करोड़ रुपए नकदी मिले थी। उसके बाद वह लंबे समय तक पुलिस के रिमांड में रहा। विगत माह ही उसे ज्यूडीशियल रिमांड में जेल में भेजा गया था।
अस्पताल में दाखिल हनी कहना है कि उसकी छाती में दर्द हो रहा है, जिसके चलते वह अभी एमरजैंसी में इलाज व जरूरी टैस्ट करवा रहा है।