आवाज़ ए हिमाचल
12 अक्तूबर। पंजाब ने वस्तु एवं सेवा कर से सितंबर में 1316.51 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया है। पिछले साल सितंबर, 2020 के दौरान 1,055. 24 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्रित किया गया था, जो 24.76 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। यह वृद्धि कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद ते, से हो रहे आर्थिक सुधार का सूचक है। कराधान आयुक्त
कार्यालय के अनुसार राज्य के जीएसटी से प्राप्त होने वाले राजस्व के विश्लेषण से पता लगता है कि लोहा और इस्पात, ऑटोमोबाईल्, बीमा, दूरसंचार, परिवहन, बैंकग और गैर-वैट पेट्रोलियम उत्पादों आदि क्षेत्रों के राजस्व में वृद्धि हुई है। जीएसटी राजस्व में सितम्बर, 2021 तक पिछले वर्ष की अपेक्षा 67.55 फ़ीसदी वृद्धि हुई है।