पंजाब में फिर तोड़ीं हिमाचल की बसें, खालिस्तान लिखा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

22 मार्च।हिमाचल में बाइकों से भिंडरांवाले के झंडे उतारे जाने के बाद पंजाब में हिमाचल की बसों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। शुक्रवार रात को भी अमृतसर बस अड्डे पर खड़ीं हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों पर काले स्प्रे से खालिस्तान लिखा और शीशे तोड़ दिए गए। जरनैल सिंह भिंडरांवाले के पोस्टर भी चस्पां किए गए। एचआरटीसी ऊना के डीडीएम सुरेश धीमान ने शनिवार को अमृतसर पहुंचकर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। इसी बीच, हिमाचल सरकार ने अमृतसर, होशियारपुर, लुधियाना और जालंधर में एचआरटीसी की बसों के रात्रि ठहराव पर आगामी निर्देश तक रोक लगा दी है। इस संबंध में सभी डिपो को सूचना जारी कर दी है। एचआरटीसी बसों पर फिर हमले का मामला शनिवार को भी हिमाचल विधानसभा में उठा।एचआरटीसी की अमृतसर में 10, लुधियाना और होशियारपुर में 4-4 और जालंधर में 2 बसें रात्रि ठहराव के लिए रुकती हैं। शुक्रवार रात को अमृतसर बस अड्डे पर खड़ीं हमीरपुर, देहरा, ऊना और बिलासपुर डिपो की बसों को निशाना बनाया गया। देहरा डिपो के बस परिचालक दिनेश कुमार ने बताया कि ज्वालाजी से अमृतसर गईं बस को अड्डे पर रात को खड़ा किया था। जब वह सुबह पहुंचे तो बस के शीशे टूटे मिले और उस पर काले रंग से पंजाबी भाषा में कुछ लिखा था। बस अड्डे के अंदर ही एक पुलिस चौकी होने के बावजूद ऐसी घटना होने से चालकों-परिचालकों में डर का माहौल है।उधर, एचआरटीसी की बसों में तोड़फोड़ और खालिस्तान समर्थक नारे लिखने से गुस्साए चालकों ने शनिवार को सवारियों को बीच रास्ते में उतार दिया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। पुलिस जांच कर रही है। किसी भी शरारती तत्व को माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। इससे पहले भी होशियारपुर और खरड़ में हिमाचल की बसों से तोड़फोड़ और भिंडरांवाले के पोस्टर चस्पां किए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से बात की थी। मान ने सुरक्षा देने का भरोसा दिया था। इसके बावजूद फिर बसों को नुकसान पहुंचाया गया।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुल्लू जिले में पंजाब से आ रहे श्रद्धालुओं की बाइकों पर लगे आपत्तिजनक झंडे उतरवा दिए थे। इसको लेकर विवाद गहरा गया था। इसी क्रम में पिछले मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर में भिंडरावाले के समर्थकों ने एचआरटीसी की बसों और निजी बसों में भिंडरावाला के फोटो चस्पा कर दिए। 18 मार्च को मोहाली के खरड़ में फ्लाईओवर पर हमला किया था। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय शिमला के उच्च अधिकारियों ने पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था से मामला सुलझाने के लिए वार्ता की।परिवहन निगम की हमीरपुर डिपो की बस (एचपी 67 ए-1321) में तोड़फोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद यह मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भी गूंजा। परिवहन निगम ने पंजाब के कई रूट भी बंद कर दिए थे। इस बीच सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से इसमें हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद अब निगम ने पंजाब जाने वाले सभी रूट किए बहाल कर दिए हैं। लेकिन अब फिर से हमले होने के कारण सुरक्षा पर सवाल उठ गए हैं। एचआरटीसी ऊना के डीडीएम सुरेश धीमान ने बताया कि एचआरटीसी ने फैसला लिया है कि रात के समय पंजाब के किसी भी बस स्टैंड पर निगम की बसें खड़ी नहीं रहेंगी। अमृतसर बस स्टैंड पर खड़ी होने वाली बसों को डेरा ब्यास लाया जाएगा।विधानसभा में शनिवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि शरारती तत्वों ने अमृतसर में चार बसों को नुकसान पहुंचाया है। तीन के विंड स्क्रीन तोड़े हैं। बाकी की डिफेसमेंट की है। इन बसों पर खालिस्तान भी लिख दिया है। अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की 600 बसें पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों से गुजरती हैं। ऐसे में यह चिंता का विषय है। अमृतसर में हुई इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। हिमाचल सरकार पंजाब पुलिस से संपर्क में हैं। पार्क की गई बसों को नुकसान पहुंचाया है। इस पर कोई न कोई फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *