पंजाब में कई गुना बढ़ी शिक्षकों की सैलरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

चंडीगढ़। पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को ऐलान किया है कि अब 6137 एजुकेशन वालंटियर्स को 3500 रुपए वेतन की जगह 15 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं एजुकेशन गारंटी स्कीम में काम करने वालों के वेतन में भी भारी बढ़ोतरी की गई है। जिनको अभी तक 6000 रुपए मिलते थे, अब उनको 18000 रुपए की सैलरी दी जाएगी। एजुकेशन प्रोवाइडर्स को पहले 10250 मिलते थे, अब उन्हें 22 हजार रुपए वेतन मिलेगा। इसके साथ ही एमए और बीएड वाले जो शिक्षक 11000 वेतन लेते थे, अब उनको 23 हजार 500 रुपए सैलरी मिलेगी। आईईवी वालंटियर्स को 5500 रुपए की सैलरी को बढ़ाकर 15000 कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह नोटिफिकेशन आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने साथ ही यह बात भी कही कि सभी लोग अब 58 साल तक काम करने योग्य होंगे और सभी के छुट्टियों के भी पैसे नहीं काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अन्य कर्मियों को अपनी नौकरी पक्का करने के लिए जो धरने देने पड़ते थे, वे अब नहीं देने पड़ेंगे। सीएम भगवंत मान ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद सभी को नियुक्ति दे दी जाएगी। आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी ऐसे संशोधन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *