आवाज़ ए हिमाचल
26 जून।पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमेल सिंह, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान से 8101 वोटों से हार गए हैं।अकाली दल (अमृतसर) की तरफ से पार्टी प्रमुख खुद सिमरनजीत सिंह मान मैदान में थे।सिमरनजीत सिंह मान को मुस्लिम बहुल इलाके मलेरकोटला में 30,503 वोट मिले हैं, जिसकी वजह से उनकी जीत पक्की हो सकी।वहीं आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 22,402 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी को 13,130, बीजेपी के केवल सिंह को 5,412 वोट और SAD(B) की उम्मीदवार कमलदीप कौर राजोना को 3,573 वोट मिले हैं।
महज 100 दिन पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की थी। खासकर संगरूर, जो पंजाब के सीएम भगवंत मान का क्षेत्र है, वहां के नौ विधानसभा हलकों में आप को चार लाख वोटों की लीड मिली थी और अब लोकसभा उपचुनावों में पार्टी हार गई है। वहां से सिमरनजीत सिंह मान जीत गए हैं। जमीनी स्तर पर 100 दिन में हालात ऐसे बदले कि सुनाम जहां से आप के अमन अरोड़ा 75 हजार मतों से जीते थे, उनके विधानसभा हलके में आप को महज 1483 मतों की लीड मिली। संगरूर लोकसभा सीट भगवंत मान की पक्की मानी जाती रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में आप ने एक ही लोकसभा सीट जीती थी, वह थी संगरूर की। संगरूर के वोटरों ने लोकसभा से आप को खत्म कर दिया है।संगरूर लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा हलके आते हैं, जिसमें संगरूर शहरी, दिबड़ा, बरनाला, भदौड़, मलेरकोटला, धूरी, महिल कलां, लहरागागा, सुनाम शामिल हैं। ये हलके आप का गढ़ माने जाते हैं। धूरी तो भगवंत मान का खुद का विधानसभा हलका है, जहां से वह 58 हजार 206 मतों से जीतकर पंजाब के सीएम बने लेकिन अब वहां आप की लीड 12 हजार रह गई है। आम आदमी पार्टी ने महज 100 दिन के भीतर अपने चार लाख वोटर संगरूर लोकसभा क्षेत्र से गंवा दिए हैं।