आवाज़ ए हिमाचल
अमृतसर (पंजाब), 20 अप्रैल। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार की शाम भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाड़ के पार खेतों में एक पीपल के पेड़ के पास एक लिफाफे में दो किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैग्जीन और 37 कारतूस बरामद किए हैं।
जवानों ने बाड़ के पार खेतों में गेहूं की कटाई के दौरान सर्च अभियान चला हथियारों व हेरोइन की यह खेप पकड़ी है।
बाड़ पार खेतों में गेहूं की कटाई जारी है। यही वजह है कि बीएसएफ ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है। वहीं केंद्रीय और पंजाब की खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हैं। बता दें कि बाड़ पार खेतों में इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चल रहा है।
पाकिस्तानी तस्कर इसका फायदा उठाने की फिराक में हैं। वह कभी हेरोइन तो कभी हथियार बाड़ के पार फेंक देते हैं ताकि भारत में बैठे उनके साथी तस्कर मौका मिलने पर यह खेप उठा सके।
मगर बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है और गेहूं काटने वाले किसानों की जाते और लौटते वक्त गहन जांच की जाती है। इस दौरान जवान किसानों पर कड़ी नजर भी रखते हैं। किसानों के लौटने के बाद बाड़ पार रोजाना सर्च अभियान भी चलाया जाता है।
मंगलवार को किसान बाड़ पार खेतों में कटाई कर रहे थे और बीएसएफ के जवान उनकी निगरानी कर रहे थे। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने एक खेत में पीपल के पेड़ के पास एक नीले रंग का लिफाफा देखा तो उसे अपने कब्जे में ले लिया। पैकेट को खोलकर उसकी जांच करने पर उसके अंदर हेरोइन के चार पैकेट, एक पिस्तौल और 37 कारतूस मिले।