आवाज़ ए हिमाचल
जालंधर (पंजाब), 6 अप्रैल। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को जालंधर की अदालत में पेश किया। ईडी ने आगे की पूछताछ के लिए अपनी दलीलें दी। हालांकि अदालत ने हनी को 20 तक न्यायिक हिरासत में रहने के आदेश दिए हैं। बता दें कि अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों में हनी इस समय कपूरथला जेल में बंद है।
प्रवर्तन निदेशालय ने हनी को 19 जनवरी को मनी लांड्रिंग और खनन अधिकारियों के तबादले करवाने तथा अवैध रेत खनन के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया था। हनी और उसके एक मित्र के ठिकानों से दस करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने हनी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। हनी के पास से मिले दस्तावेजों में दो लाख पेज प्रवर्तन निदेशालय की टीम को मिले थे। इनकी पड़ताल निदेशालय की टीम कर रही है।
इससे पहले, गत 23 मार्च को निदेशालय ने चालान फाइनल कर अदालत में पेश कर दिया था। उसके बाद बुधवार को मामले को लेकर सुनवाई थी। रूपिंदर कौर की अदालत में आज सुनवाई के दौरान अदालत ने हनी को 20 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ईडी की तरफ से पेश किए गए दस्तावेजों को अभी अदालत ने अपने पास ही सुरक्षित रखा है उनकी जानकारी सार्वजनिक नहीं होने दी जा रही है।