पंजाब: गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को लुधियाना काेर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा, माेगा पुलिस करेगी पूछताछ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 लुधियाना। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड सहित कई मामलाें में नामजद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई काे बुधवार काे 14 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर लुधियाना कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है। मोगा पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड हासिल किया है। अब मोगा पुलिस अदालत में पेश करके बिश्नोई का रिमांड मांगेगी। इस दाैरान जालंधर और मोगा पुलिस ने रिमांड की डिमांड की थी। अदालत ने मोगा पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मिला है।

गाैरतलब है कि आज सुबह लारेंस काे 14 दिन पहले बठिंडा की केंद्रीय जेल से लुधियाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। पुलिस ने लारेंस से खरड़ सीआइए स्टाफ में लंबी पूछताछ की है। पुलिस की तरफ से उसका प्रोडक्शन वारंट थाना मेहरबान के एरिया में हुए एक पुराने हत्या के मामले में लिया था।

गाैरतलब है कि 2018 में लारेंस बिश्नोई ने ही जेल में बंद रहने के दौरान बालीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके पीछे असल वजह यह है कि सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इसके बाद सलमान और असिन अभिनीत फिल्म ‘रेडी’ की शूटिंग के दौरान एक बार लारेंस ने अपने गुर्गों के जरिये सलमान खान पर हमले की पूरी योजना बनाई भी थी। यह अलग बात है कि लारेंस बिश्नोई को पसंदीदा हथियार नहीं मिला तो यह योजना असफल हो गई थी। बिश्नोई जेल से ही गैंग चलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *