आवाज़ ए हिमाचल
अमृतसर। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी जिसे काउंटर इंटेलिजेंस ने एक सीक्रेट ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह से नाकाम कर दिया।
दरअसल, काउंटर इंटेलिजेंस ने आज सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के रास्ते हथियारो की तस्करी करने वाले 4 कुख्यात स्मगलरो को गिरफ्तार किया है । जिनके कब्जे से 1 एमपी -4 राइफल, 17 पिस्तौल, 10 मैग्जिन, 700+ गोला बारूद सहित 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। वहीं पकड़ी गई हैरोइन की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.1 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे फिलहाल स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी चारों आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ कर रहे हैं और बहुत जल्द उनके मकसद को साफ किया जाएगा।