आवाज़ ए हिमाचल
27 सितम्बर । पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि राज्य सरकार गुलाबी सुंडी के हमले के कारण फसलों को हुए नुकसान के लिए कपास की खेती करने वालों को उपयुक्त मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राज्य के मालवा क्षेत्र की कपास पट्टी का तूफानी दौरा किया। मुख्यमंत्री ने भटिंडा के गांव नसीबपुरा और कटार सिंह वाला में मुख्यमंत्री ने,
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को बीज की गुणवत्ता का परीक्षण और प्रमाणित करने के लिए राज्य भर में प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए कहा, जिससे फिर ऐसे कीटों के हमलों को रोका जाए । चन्नी ने अधिकारियों को बेहतर कीटनाशक मुहैया करवाने को कहा, जिससे किसानों की कीमती फसल कीटों के हमलों से बचाई जा सके।