आवाज़ ए हिमाचल
08 जुलाई । पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बीते दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पंजाब में दो और सैनिक स्कूल स्थापित करने की मंजूरी देने की अपील की। मनप्रीत बादल ने बताया कि सैन्य सम्मान और बहादुरी पुरस्कार के लिए पंजाब भारत का अग्रणी राज्य रहा है। पंजाब में एकमात्र सैनिक स्कूल कपूरथला में है ।
अब राज्य द्वारा गुरदासपुर और बठिंडा में दो और सैनिक स्कूल स्थापित करने की मांग की गई है। वित्त मंत्री ने बताया कि दूसरे राज्यों जैसे हरियाणा, बिहार और महाराष्ट्र में दो-दो सैनिक स्कूल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में तीन सैनिक स्कूल हैं।
रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए वित्त मंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से एक पत्र भी दिया जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा सैनिक स्कूल स्थापित करने के लिए गुरदासपुर के डल्ला गोरियां में 40 एकड़ जमीन अलॉट की गई है।