आवाज़ ए हिमाचल
28 सितम्बर। मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया । मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा को सौंप दिया गया । सीएम ने विजिलेंस अपने पास रखा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दूसरे उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी को दिया गया है। दूसरी ओर, चन्नी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए पुराने मंत्रियों के विभागों में मामूली बदलाव करते हुए ज्यादातर को उनके पुराने विभाग ही सौंप दिए गए हैं।
सुखजिंदर रंधावा को चन्नी मंत्रिमंडल में गृह विभाग के साथ ही यह दोनों विभाग भी दिए गए हैं जबकि मनप्रीत सिंह बादल पहले की तरह वित्त विभाग देखेंगे। विजय इंदर सिंगला इस बार भी पीडब्ल्यूडी मंत्री है । शिक्षा विभाग परगट सिंह को सौंपा गया है। तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के पास भी पहले ही तरह ग्रामीण विकास एवं पंचायत और पशुपालन विभाग रहेंगे ।
चन्नी मंत्रिमंडल के जरिए पहली बार मंत्री बने डॉ. राजकुमार वेरका को मेडिकल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक न्याय, आधिकारिता व अल्पसंख्यक मामले विभाग, रणदीप नाभा को खाद्य प्रसंस्करण, राजा वड़िंग को ट्रांसपोर्ट, संगत सिंह गिलजियां को वन एवं वन्य जीव और गुरकीरत कोटली को उद्योग व कामर्स और सूचना तकनीक विभाग दिए गए हैं।