आवाज़ ए हिमाचल
11 जुलाई । पंजाब में बिजली संकट के बीच अब एक उम्मीद की किरण जगी है। उत्तर भारत के सबसे बड़े पंजाब स्थित 1980 मेगावाट क्षमता के तलवंडी साबो थर्मल प्लांट के एक यूनिट के दो दिन में बिजली उत्पादन शुरू करने की संभावना है। यूनिट की मरम्मत के लिए जरूरी स्पेयर पार्ट्स की चीन से सप्लाई की जा चुकी है।
इसके तुरंत बाद यूनिट की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। तलवंडी साबो थर्मल प्लांट शुक्रवार शाम को ठप हो गया था। प्लांट का एकमात्र चालू यूनिट भी तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गया था। यह यूनिट पहले ही 50 फीसदी क्षमता पर चल रहा था। जबकि प्लांट के दो यूनिट पहले ही बंद पड़े थे।