आवाज़ ए हिमाचल
फाजिल्का (पंजाब), 4 मार्च। पंजाब के जिला फाजिल्का के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 3 बजे सब इंस्पेक्टर बलदेव सिंह ड्यूटी से फारिग होने के बाद वहां बने एक कमरे में गया था। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने गोली की आवाज सुनी।
इसके बाद कर्मचारियों ने सूचना पुलिस को देते हुए उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सरकारी अस्पताल में मौजूद थाना सिटी प्रभारी परविंदर सिंह ने बताया कि उक्त मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बाहर से बुलाई गई है, जबकि पुलिस उच्च अधिकारी उक्त मामले की पूरी जांच कर रहे हैं कि यह एक हादसा है या खुदकुशी। फिलहाल मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।