आवाज़ ए हिमाचल
01 सितम्बर । काबुल पर तालिबान का कब्जा हो चुका है। अमरीकी सैनिक अफगानिस्तान से लौट चुके हैं। तालिबान सरकार गठन की तैयारी में है लेकिन पंजशीर घाटी पर अब तक तालिबान का नियंत्रण नहीं है। पंजशीर घाटी पर नॉर्दर्न एलायंस का नियंत्रण है। पंजशीर घाटी तालिबान विरोधी ताकत का अंतिम प्रमुख गढ़ है। नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट ऑफ अफगानिस्तान के प्रवक्ता फहीम दश्ती ने जानकारी दी है
30 अगस्त को तालिबान लड़ाकों ने पंजशीर घाटी के प्रवेश द्वार पर हमला किया है। तालिबान ने कई तरफ से हमला बोला है जिसका अहमद मसूद के समर्थकों ने करार जबाव दिया। इस हमले में सात-आठ तालिबान लड़ाकों की मौत हो गई है और 10 के करीब घायल हो गए हैं। नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट के भी 10 लड़ाके इस लड़ाई में घायल हुए हैं।