आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंजगाई के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को एचआईवी एड्स के बारे में पृथ्वी काउंसलर एचआईवी एड्स तथा प्रकाश ठाकुर काउंसलर एचआईवी एड्स पंजगाई ने एचआईवी एड्स के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया।
विद्यार्थियों को इस जानलेवा रोग के कारण व निवारण पर विस्तार से बताया। समाज में भी जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य भोपाल चौधरी ने करते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर व रास्ते की भी साफ-सफाई का कार्य किया । कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद एनएसएस महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता संजू संख्यान ने किया तथा स्वयं सेवकों से अनुरोध किया की समाज को भी इन बीमारियों के प्रति जागरूक करने का दायित्व स्वयंसेवकों का है, ताकि समाज का कोई व्यक्ति इन जानलेवा बीमारियों का शिकार न बने।
इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी संजीव कौशल, शिक्षक संतोष ठाकुर आदि उपस्थित रहे।