आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। श्री रामानुज संस्कृत महाविद्यालय पंजगाईं हिमाचल प्रदेश संस्कृत भारती के सौजन्य से 10 दिनों तक चलने वाले संभाषण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन महाविद्यालय के संचालक एवं प्रबंधक स्वामी राम मोहन दास जी महाराज ने दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ अपने संबोधन में संस्कृत भाषा की प्राचीनता एवं इसके पठन-पाठन के महत्व को बताते हुए संस्कृत को विज्ञान की सर्वोत्तम भाषा कहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम लाल शर्मा ने संस्कृत भाषा के सरलीकरण एवं गीतों के माध्यम से इसे व्यावहारिक बनाने पर बल दिया। संस्कृत भारती द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक चंबा निवासी नवीन अत्रि से बहुत ही सरल तरीके से छात्रों को संस्कृत बोलने की कला बताई।
यह शिविर 22 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक चलेगा। इस शिविर में प्राध्यापक विक्रांत शर्मा , प्रेम लाल शर्मा एवं रामानुज सर्वोदय विद्यापीठ की प्रधानाचार्य अल्का चंदेल ने भी भाग लिया।
सिविल संचालन के लिए राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर के डॉ. ज्ञानेश्वर शर्मा ने बहुत बड़ा सहयोग देकर शिविर का संचालन करवाया है। शिविर के अंतिम दिवस पर डॉ. ज्ञानेश्वर का सानिध्य भी प्रशिक्षुओं को प्राप्त होगा।