आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
29 नवंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंजगाई के तीन विद्यार्थियों हर्षिता शर्मा, कनिका ठाकुर व शुभम धीमान ने राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिला बिलासपुर से चयनित 11 विद्यार्थियों में से ये तीनों प्रतिभाशाली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंजगाई के हैं । विद्यालय की पाठशाला प्रबंधन समिति के प्रधान सुशील शर्मा, पूर्व प्रधान छोटा राम ठाकुर तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने बधाई देते हुए इस स्वर्णिम उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य एवम् कर्मठ स्टाफ को दिया है। गाइड टीचर दिनेश शर्मा ने इस अप्रतिम उपलब्धि के लिए विज्ञान संकाय की समस्त टीम व सभी स्टाफ सदस्यों जिन्होंने अपने कीमती सुझाव देकर हमें प्रोत्साहित किया है।
बधाई देते हुए चयनित विद्यार्थियों को न केवल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी, अपितु विश्वास जताया कि सभी छात्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये भी चयनित अवश्य होंगे। विदित रहे कि दिनेश शर्मा के मार्गदर्शन में गत वर्ष इसी पाठशाला का विद्यार्थी सूरज ठाकुर राष्ट्रीय प्रतियोगिता व इससे पूर्व कार्यस्थल शहीद अश्वनी कुमार स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूत्ता की दीपिका अंतरराष्ट्रीय स्तर जापान तक ख्याति अर्जित कर चुके हैं। प्रधानाचार्य भोपाल सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन से विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर में भी अपना लोहा मनवाएंगे।