आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
22 फरवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंजगाईं के विशेष वार्षिक साप्ताहिक शिविर का मंगलवार को विधिवत् शुभारंभ पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुशील कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य भोपाल सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान व संरक्षक छोटा राम ठाकुर, कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप कुमार शांडिल्य, सीमा पाठक व अन्य संस्था के सभी स्टाफ सदस्य श्रीमती नीलम कुमारी, पवन शर्मा, मोनिका, मीनु पुण्डीर, अलका, साइस्ता, निशिकांत शर्मा, संतोष ठाकुर, सुदर्शन, सुरेश गौत्तम, गोपाल सिंह आदि भी भी उपस्थित रहे।
सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय गीत और देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। 28 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष शिविर में 21 छात्र व 30 छात्राएं भाग ले रही हैं।
शिविर में खेल के मैदान सहित विद्यालय परिसर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण के अतिरिक्त,पर्यावरण- संरक्षण, स्वास्थ्य-शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम आदि विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी।