पंजगाईं की सुषमा सिमर एम्स में बनी नर्सिंग ऑफिसर

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर 
29 जनवरी। बिलासपुर जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पंजगाईं की सुषमा अब एम्स ऋषिकेश में बतौर नर्सिंग ऑफिसर अपनी सेवायें देगी।
सुषमा ने दसवीँ और बाहरवीं की कक्षा डी ए वी स्कूल बरमाणा से उतीर्ण की है, जिसके बाद बीएससी नर्सिंग सिस्टर निवेदिता कॉलेज आईजीऍमसी शिमला से पास की इसके बाद एमएससी नर्सिंग स्वामी  रामा हिमालयन यूनिवर्सिटी देहरादून से पास की।
शिक्षा प्राप्त करने के बाद अभी वे बतौर नर्सिंग इंस्ट्रक्टर के  रूप में  शिवालिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में सेवाएं दे रही थी। जिसके बाद अब सुषमा का चयन एम्स ऋषिकेश में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के रूप में हुआ है।सुषमा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देती है, जिनके मार्गदर्शन में उसने यह मुकाम हासिल किया है। सुषमा के पिता गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है और माताजी गृहणी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *