पंचायत सचिव की लिखित परीक्षा के जारी हुए एडमिट कार्ड

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 
16 अक्टूबर। राज्य में 22 अक्तूबर को होने वाली पंचायत सचिव की परीक्षा के लिए एचपीयू प्रशासन द्वारा ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इस परीक्षा में किसी भी अभ्यर्थी को बिना एडमिट कार्ड के बैठने की अनुमति नहीं होगी। हर परीक्षा केंद्र में कोविड प्रोटोकॉल और परीक्षा के लिए सरकार की ओर से जारी,
एसओपी में ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर सभी केंद्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। परीक्षा के लिए सबसे अधिक 31 परीक्षा केंद्र जिला कांगड़ा में बनाए गए है, जबकि चंबा और किन्नौर, लाहुल-स्पीति में एक-एक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गया है।

एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी के अनुसार रोल नंबर डाउलोड करने से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी पेश आने पर अभ्यर्थी विवि के कम्प्यूटर सेंटर के टेलीफोन नंबर 0177-2833648 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *