आवाज ए हिमाचल
13 मार्च। भारतवर्ष में अत्यन्त प्राचीन काल से ही भूमिदान को सर्वोच्च पुण्यकारी कृत्य माना गया है परन्तु आज के युग में व्यक्तति अपनी एक इंच भूमि भी किसी को नहीं छोड़ना चाहता । फिर भी कई दानवीर ऐसे हैं जो लाखों की कीमत वाली भूमि को सार्वजनिक कार्यों के लिए दान करने से पीछे भी नहीं हटते हैं । कुछ ऐसा ही शाहपुर के साथ लगते गांव सँद्दू के विपन कुमार (62) पुत्र रणजीत सिंह, केसर सिंह (75) पुत्र भूपाल सिंह, अर्जुन सिंह (60) पुत्र गुलाब सिंह तथा उपिंद्र सिंह (51) पुत्र ओंकार सिंह ने कर दिखाया है । इन्होंने अपनी निजी भूमि सँद्दू में ही पंचायत भवन के निर्माण हेतु दान की है।
8 मार्च 2021 को इन्होंने यह भूमि हिमाचल प्रदेश सरकार (ग्रामीण विकास विभाग) के नाम कर दी ताकि वहां पंचायत भवन बनाया जा सके । इन चारों ने कुल एक कनाल भूमि दान की है । प्राचीन काल से ही पुण्यप्रद धार्मिक कृत्यों के रूप में दान की विशिष्ट परम्परा को निभाते हुए इन्होंने जो एक मिसाल पेश की है, इसकी हर तरफ प्रशंसा की जा रही है ।