आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
11 अगस्त । विकास खंड नादौन की नव गठित ग्राम पंचायत बरधियाड में पंचायत भवन निर्माण को लेकर ग्रामीण पंचायत प्रधान पर मनमानी के आरोप लगाने लगे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत जिस भूमि पर यह भवन निर्माण निर्माण करना चाहती है उस पर अधिकतर ग्रामीण सहमत नहीं हैं। पंचायत के निवासी पुष्पिंदर सिंह व कुछ अन्यों का कहना है कि ग्रामीण चाहते हैं कि भवन का निर्माण बरधियाड गांव के खसरा नंबर 60 में किया जाए । इस संदर्भ ने 25 फरवरी 2021 को पंचायत द्वारा प्रस्ताव भी डाल कर प्रदेश सरकार को भेजा था परन्तु बाद में पंचायत प्रधान ने एक प्रस्ताव 25 मार्च 2021 को खसरा नंबर 93 का डाला और इसे भी पंचायत भवन के निर्माण के लिए भेज दिया गया और यह कह कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, कि विभाग के अधिकारियों के आदेश के तहत इस भूमि को भवन निर्माण के लिए चयनित किया गया है । पंचायत वासियों ने प्रदेश सरकार एवम विभाग के उच्चाधिकारियों से यह मांग की है कि ग्राम पंचायत बरधियाड में पंचायत भवन का निर्माण बरधियाड गांव के खसरा नंबर 60 की भूमि में किया जाए । जिसकी पंचायत के अधिकतर लोगों की सहमति है तथा पंचायत प्रधान द्वारा जो भूमि के चयन के लिए जो लोगों को गुमराह करते हुए मनमानी की हैं उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ।
क्या कहती हैं प्रधान
इस बारे में जब ग्राम पंचायत बरधियाड की प्रधान रीता देवी से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे है वह सब निराधार है । मैंने पंचायत के भवन निर्माण के लिए जिस भूमि का प्रस्ताव भेजा हैं उसे आम इजलास में सभी लोगों ने अपनी सहमति दी है।
क्या कहते हैं पंचायत निरीक्षक
इस बारे में पंचायत इंस्पेक्टर का कहना है कि प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायत बरधियाड में पंचायत भवन के निर्माण के लिए बरधियाड हैडक्वाटर में भूमि चयन करने की नोटिफिकेशन की है और उसी नोटिफिकेशन के तहत उन्होंने पंचायत सचिव को भूमि चयन करने के लिए कहा है। ग्राम पंचायत जिस भूमि का चयन करना है उसमें सभी लोगों की सहमति लेना आवश्यक है । यदि उसमें पंचायत वासियों की सहमति नही ली गई है तो उसकी जांच की जाएगी ।