पंचायत प्रधान ने लोगों के साथ जुखाला क्षेत्र में लगाए 500 औषधीय व फलदार पौधे 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जुखाला क्षेत्र को साफ़ सुथरा, स्वच्छ तथा हरा भरा रखने के उद्देश्य से जुखाला पंचायत प्रधान ने पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया है। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रधान ने जुखाला पंचायत के सभी क्षेत्रों में पौधारोपण शुरू किया है, ताकि यह पंचायत स्वच्छ, साफ़ सुथरी तथा हरी भरी उभर कर सामने आए।

जुखाला पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत उन्होंने पूरी पंचायत में पौधा रोपण किया। इस पौधारोपण के तहत उन्होंने जुखाला पंचायत के अंतर्गत आने वाले डिग्री कॉलेज जुखाला, गृह रक्षा कंपनी मारकंड , पशु चिकित्सालय जुखाला, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला तथा पंचायत घर में इन पौधों को लगाया गया।

उन्होंने बताया कि इस पौधारोपण के दौरान नीम, हरड, भेड़ा, सागवान, अर्जुन, सफ़ेद चन्दन, लाल चन्दन, परिजात, ब्राह्मी, आम, अनार, संतरा,  नाशपती, निम्बू, जापानी फल, जापानी अमरुद, अमरुद, परुआ, मुसहमी, कटहल इत्यादि के 500 पौधे लगाए।

 

 

उन्होंने बताया कि जुखाला पंचायत के अंतर्गत आने वाले जो संस्थान शेष बच गए हैं उनमें अगले चरण में पौधारोपण किया जाएगा। पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर के अनुसार उन्होंने सभी संस्थानों में औषधीय तथा फलदार पौधे लगाए है, ताकि संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को ताज फलों के साथ साथ औषधीय पौधे से स्वच्छ हवा तथा स्वच्छ वातावरण मिल सके, जिससे उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़े।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *