पंचायत चुनाव हिमाचल: आज शाम से थम जाएगा प्रचार, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

15 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव को लेकर शुक्रवार शाम चार बजे से प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रत्याशियों ने वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। मतदान 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद एक घंटे तक कोरोना संक्रमितों और होम क्वारंटीन वोटरों को मतदान का मौका दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके दायरे में ही मतदान होगा। मतदान के बाद वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। उधर, चुनाव के तीनों चरणों 17, 19 और 21 जनवरी को मौसम साफ रहने के आसार हैं। पूरे प्रदेश में 21 जनवरी तक अब मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।

3,464 पंचायतों में हो रहे चुनाव, 21,384 वार्ड सदस्यों का होगा चुनाव

पंचायत समिति में 1,792 और जिला परिषद में भी चुने जाएंगे 249 सदस्य

चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं आठ हजार पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा कर्मी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *