आवाज़ ए हिमाचल
02 अगस्त । विकास खंड पंचरुख़ी के गांव पंचायत लदोह में मनरेगा के तहत रोजगार न मिलने पर दर्जनों महिलाएं आज खण्ड विकास कार्यालय पहुंच गईं। महिलाओं के अनुसार पंचायत के वार्ड नंबर सात की महिलाओं को मात्र सात दिन कार्य के बाद यह कह कर हटा दिया कि अब काम नहीं है जबकि अन्य वार्डों में मनरेगा के तहत कार्य लगे हैं ।
इसी रोष की वजह से महिलाएं खंड विकास अधिकारी के पास पहुंची। खंड विकास अधिकारी ने सभी महिलाओं के नाम व जॉब कार्ड नम्बर लिख कर बताया कि उंन्हे जल्द ही लोक निर्माण विभाग के तहत रोजगार दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया ने बताया कि लदोह पंचायत में लगभग 20 से 22 कार्य लगे हुए हैं जबकि दर्जनो नए कार्य भी हैं। जिनमें उन्हें रोजगार दिया जाएगा।