आवाज़ ए हिमाचल
05 अगस्त । पंचरुखी में बारिश ने जमकर कहर बरसाया है। जहां जगह-जगह पत्थर व पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गए हैं वहीं सड़कों में बह रहा पानी आने जाने वालों को परेशान कर रहा है। निर्माण विभाग सड़कों को सुचारू कर रहा है लेकिन बरसात सब कुछ तबाह कर रही है।
बारिश की वजह से अब तक लोक निर्माण विभाग को एक करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है जबकि जलशक्ति विभाग को पांच लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि विभाग को अब तक लगभग 5.43 लाख का नुकसान हो चुका है।