आवाज़ ए हिमाचल
10 नवम्बर। पंचरुखी में धान की खेती के बाद अब किसान गेंहू की बिजाई की तैयारी करने लगे हैं , जिसके लिए किसानों ने खेतों की सफाई इत्यदि शुरू कर दी है, लेकिन बाजार में अंग्रेजी खाद न मिलने से किसान काफी परेशान हैं । हालांकि बाजार में खाद उपलब्ध थी, लेकिन यह काफी नहीं थी। सैकड़ों किसान अभी भी खाद से वंचित हैं। हर बार इन दिनों खाद नहीं मिलने से किसान,
काफी भागदौड़ करते हैं, जबकि किसान की इस परेशानी को जानते हुए भी सरकार अनजान बनी रहती है। समय रहते खाद उपलब्ध करवाने में असमर्थ नजर आती है । किसान कहते हैं कि जरूरत पर खाद की कमी बता कर सरकार व प्रशासन पल्ला झाड़ लेते हैं । किसानों ने सरकार को समय रहते खाद का प्रबंध करने का अनुरोध किया है।