आवाज़ ए हिमाचल
30 दिसंबर। पंचरुखी पुलिस ने यह संदेश दिया है कि बाजार आना हो, तो मास्क जरूर पहनें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई हो सकती है। एक बार फिर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए प्रशासन सक्रिय होने लगा है। इसी कड़ी में पंचरुखी थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री की टीम ने पंचरुखी बाजार पहुंच कर व्यपारियों सहित लोगों को जागरूक किया और कोरोना नियमों
कि पालना करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी मास्क पहनें व सामाजिक दूरी बनाएं। दुकानदार ग्राहकों को बिना मास्क सामान देने से परहेज करें। उन्होंने टैक्सी व बस चालकों से भी वायरस के प्रति सचेत रहने व नियमो का पालन की अपील की। अगर नियमों का पालन नहीं किया गया, तो पुलिस चालान करने को मजबूर हो जाएगी।