आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम,नालागढ़ । नालागढ़ बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से पोषण मास के तहत मानपुरा पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर वृत पर्यवेक्षिका कान्ता धीमान ने बताया है कि इस योजना को कार्यान्वयन के लिए मुख्यमंत्री टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसमे पंचायत प्रधान, उपप्रधान वृत पर्यवेक्षिका सचिव होगी तथा वही पंच, महिलामण्डल की प्रधान प्राथमिक पाठशाला की शिक्षिका आँगनवाड़ी मे आने वाले बच्चों के माता, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायत क्षेत्र में आने वाली आशा कार्यकर्ता इस टास्क फोर्स के सदस्य होगें। इस दौरान महिलाओं को भोजन के पोषक तत्वो व पारंपरिक व्यंजनों के बारे मे बताया गया। महिलाओं को अपने बच्चों को पौष्टिक पोषाहार देने बारे जागरूक किया गया।
इस मौके पर प्रधान नामदेव, उप प्रधान ज्ञानचन्द, वार्डपंच गुरबचन सिंह, वृत पर्यवेक्षिका कान्ता धीमान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुरविन्द्र कौर, बेअन्त कौर, गुरवंती देवी, मंजूबाला, मंजू कौशल, चन्दक, बिमला देवी, गोगी देवी, आशा वर्कर मनजीत कौर, महिला मण्डल प्रधान माया देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।