आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिंदरनगर
2, मार्च। उपमंडल जोगिंदरनगर के लांगणा में भगवान शिव को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर है, जहां भगवान शिव पंचमुखी महादेव के रूप में विराजमान हैं। भगवान शिव की पंचमुखी प्रतिमा में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों स्वरूपों के दर्शन होते हैं। ईशान, तत्पुरुष, अघोर, वामदेव तथा सद्योजात यह भगवान शिव की पांच मूर्तियां हैं।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पंचमुखी महादेव लांगणा में 4 पहरी विशेष पूजा का आयोजन हुआ तथा शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
पंचमुखी महादेव मंदिर लांगणा में विराजमान महात्मा बसंत गिरी ने बताया कि मंदिर की विशेष पूजा में प्रथम पहर की आरती में संजीव भंडारी एवं मधुबाला भंडारी दूसरे पहर की आरती में दयाल सिंह व उनकी धर्मपत्नी तीसरे पहर की आरती में संजय कुमार व उनकी धर्मपत्नी तथा चौथे पहर की आरती में रूपलाल एवं लता देवी ने भाग लिया तथा बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सुबह से मंदिर में भगतों का तांता लग गया था।
वहीं, महिलाओं ने मंदिर परिसर में भजन कीर्तन कर भोले बाबा के जयकारे भी लगाए। महात्मा बसंत गिरी ने बताया कि इसी के साथ पंचमुखी महादेव में चल रहे 3 दिवसीय मेले का भी समापन हुआ।