आवाज़ ए हिमाचल
पिथौरागढ़। पीएम नरेंद्र मोदी ने चीन-पाकिस्तान का नाम लिए बिना एक बार फिर हुंकार भरी है। पीएम ने कहा कि देश की ओर आंख उठाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। पीएम मोदी ने देश के बॉर्डर एरिया पर लेकर अपना प्लान भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि आज का भारत न तो किसी से डरता है और न ही किसी देश को डराता है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के सीमावर्ती इलाकों में तेजी से विकास कार्यों को किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि बॉर्डर पर भारतीय सेना की आवाजाही को सुलभ और आसान बनाने के लिए कारगर नीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला में गुरुवार को एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के बॉर्डर एरिया में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के सीमावर्ती इलाकों में 4200 किमी से ज्यादा सडक़ों का जाल बिछा जा चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि बॉर्डर में ट्रेन को भी पहुंचाया जा रहा है। पीएम मोदी का कहना था कि जब वह दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं के साथ हाथ मिलाते हैं, तो उनकी आंखों में आखें डालकर बात करते हैं।