आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल लदवाडा में 14 नवंबर को वार्षिक खेल-कूद दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें किंडरगार्टन से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे कि 100-200 तथा 400 मीटर दौड़, ऊँची कूद, स्पून-लेमन रेस, फ्रोग् रेस,बाधा दौड़, खो-खो, फुटबॉल मैच आदि करवाया गया। खेल दिवस का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष स्कूल प्रबंधक डॉ. सुरेश राणा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके तथा शपथ ग्रहण द्वारा किया गया।
इसके पश्चात स्कूल छात्रों द्वारा सुंदर परेड का आयोजन किया गया। स्कूल के हेड बॉय और हेड गर्ल ने खेल दिवस तथा विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व पर सभी बच्चों को जागरुक किया। इन गतिविधियों में प्रत्येक विद्यार्थी ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी योग्यता का बखूबी प्रदर्शन किया।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा राणा ने सभी बच्चों को विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने पर बधाई दी तथा खेलों का जीवन में महत्व पर भी जोर देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।