आवाज़ ए हिमाचल
16 मार्च।न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों ने सैनिक स्कूल चयन परीक्षा पास की है। छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल के साथ साथ क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।13 मार्च को सैनिक स्कूल चयन परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, जिसमें न्यू मिलेनियम इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों मिलिंद तथा अक्षरा वालिया ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।मिलिंद के पिता मुलख राज चंडीगढ़ में कंपनी में कार्यरत है, जबकि माता रंजना देवी गृहिणी है। अक्षरा वालिया के पिता विनोद कुमार वालिया तथा माता रैत में व्यवसायी है।स्कूल प्रधानाचार्या अनुराधा राणा ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए सारा श्रेय अध्यापकों, माता- पिता तथा बच्चों को दिया है। स्कूल प्रबंधक डॉ सुरेश राणा ने इन बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा इनके सुनहरे भविष्य की कामना की है। सुरेश राणा ने कहा कि इस स्कूल की स्थापना के समय से ही यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए थे कि इस स्कूल में छात्र-छात्राओं को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जाए ताकि वह जीवन में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन तथा अध्यापक वर्ग की मेहनत से अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं । राणा ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया है कि भविष्य में स्कूल प्रबंधन व टीचिंग स्टाफ और अधिक मेहनत के साथ बेहतर परिणाम लाने के लिए दृढ़ संकल्प है ।